संजीव मलिक : कंस्ट्रक्शन के कार्य में सुरक्षा विभाग में कार्य कर रहे सेफ्टी ऑफिसर्स के सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ होते हुए भी कम सैलरी मिलना और जल्द ही जॉब का छूट जाना, ऐसा अक्सर भारत में देखने को मिल जाता है। तक़रीबन 80 से 90% सेफ्टी ऑफिसर की हालत ऐसी ही है। इन कारणों को जानने की कोशिश की तो कुछ मुख्य बातें निकलकर सामने आई जो किसी हद तक एक कड़वी सच्चाई भी है।
सेफ्टी ऑफिसर की एजुकेशन
सेफ्टी ऑफिसर्स की अगर एजुकेशन की बात करें तो 12वीं की भी जरुरत नहीं, 10 वीं के बाद सीधा एक साल का सेफ्टी डिप्लोमा जो कि आपको 15 से 20 दिनों की क्लास करने के बाद मिल जाता है। इसके लिए आपमें किसी योग्यता की जरुरत नहीं होती है और आपको सिर्फ 15 से 20 दिनों के अंदर 1 साल का सर्टिफिकेट मिल जाता है चाहे आपने सवालों के जवाब गलत ही क्यों न दिए हों। इंस्टिट्यूट खुद इन एग्जाम का आंकलन करता है और पास मार्क का सर्टिफिकेट दे देता है और आप बन जाते हैं सेफ्टी ऑफिसर। इस तरह से कैरियर की शुरुआत करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है और ये एक मुख्य कारण है जिसकी वजह से सेफ्टी ऑफिसर बेरोजगार घूमते हैं।
सबसे बड़े अपराधी कुछ सेफ्टी इंस्टिट्यूट
सेफ्टी ऑफिसर्स के हालात को खस्ता करने में सबसे बड़ा हाथ कुछ सेफ्टी इंस्टीटूट का है। सेफ्टी इंस्टिट्यूट सिर्फ एक बिज़नेस कर रहे हैं। 10वीं और 12वीं पास करते ही भटके हुए स्टूडेंट्स का ब्रेन वाश कर देते हैं कि एक साल का सेफ्टी कोर्स कर लो और फिर आपको दूसरे देशों में 60 से 70 हजार रूपये प्रति महीने सैलरी मिल जाएगी। इससे स्टूडेंट कम समय में अधिक कमाने के लालच में आ जाता है। हमारी भारतीय संस्कृति ही ऐसी है कि स्कूल और टीचर पर आँख बंद करके भरोसा किया जाता है।
खेत में खड़े डरावे की तरह सेफ्टी ऑफिसर का इस्तेमाल
कुछ जगह पर देखा गया है कि सेफ्टी ऑफिसर को सिर्फ एक फॉर्मेलिटीज के लिए रखा जाता है। वहां पर उससे सेफ्टी का काम न करवाकर खाली हाउसकीपिंग, परमिट बनाना आदि आदि कामों में रखा जाता है। बाकी समय में वह क्या कर रहा है इससे कंपनी को भी कोई मतलब नहीं होता है। मतलब ये है कि उसके कैरियर का सर्वनाश होना शुरू हो जाता है। एजुकेशन कि बात करें तो हालत का जायजा आपको ऊपर दी गई जानकारी से लग गया होगा।
आखिर क्यों इस तरह के हालात को रोका नहीं जा रहा है? क्यों किसी के कैरियर को इतनी आसानी से खराब कर दिया जाता है? किस तरह के सुधार की जरूरत है? इसके बारे में जानकार लोगों से जानकारी ली तो एक निष्कर्ष निकलकर सामने आया।
एक अच्छा सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए क्या करना होगा?
यदि आप चाहते हैं कि एक अच्छा और एडुकेटेड सेफ्टी ऑफिसर बनना है तो सबसे पहले रेगुलर टेक्निकल डिप्लोमा या साइंस से आपकी पढाई होनी चाहिए। फिर किसी RLI या CLI से सेफ्टी का कोर्स करना आपके लिए बहुत सहायक होगा। इसके अलावा कुछ इंटरनेशनल डिप्लोमा भी कुछ रिकॉग्नाइज़्ड इंस्टिट्यूट करवाते हैं जिसकी मान्यता इंटरनेशनल लेवल तक है।
कुछ भी करने से पहले एक बार सोचो और समझो। सेफ्टी फील्ड में ही आओ अगर आपके पास इतनी योग्यता है तो। आधी अधूरी योग्यता से अपने कैरियर के साथ खिलवाड़ न करें। कुछ लोकल कंपनी में आपको कार्य करने की अनुमति तो मिल जायेगी लेकिन कैरियर को आगे बढ़ने में सहायता नहीं मिलेगी। कुछ समय के लिए संतुष्टि मिलेगी लेकिन कैरियर से सम्बन्धित संतुष्टि कभी नहीं मिलेगी। आपको अच्छी कंपनी मिलना और लम्बे समय तक कार्य करते रहना आपके लिए अनुभव और कैरियर का रास्ता खोल सकता है लेकिन इसके साथ भी आपको पढाई जारी रखना बहुत जरुरी है।
भारत की बात न करके गल्फ कंट्री की बात करें तो वहां सेफ्टी ऑफिसर की एजुकेशन को बहुत महत्व दिया जाता है। अभी तक सुनने व देखने में नहीं आया कि गल्फ कन्ट्रीज में बारहवीं तक कि पढाई करने वाले को सेफ्टी ऑफिसर की जॉब के लिए भर्ती किया जाता है। आप सोशल मीडिया पर जॉब सम्बंधित ऐड को देखोगे तो पता चल जायेगा।
आपको पढ़कर ऐसा लग रहा होगा कि हमें डिमोटिवेट किया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। कहने का अभिप्राय ये है कि आप अगर मेहनत करते हों तो आधी अधूरी एजुकेशन और नॉलेज को लेकर ना करें बल्कि पूरी एजुकेशन और नॉलेज के साथ करेंगे तो भारत में भी सेफ्टी ऑफिसर का अपना अलग ही रौब होगा।