कार्यस्थल पर उचित साफ सफाई बनाए रखने को हाउस कीपिंग कहते हैं। खराब हाउस कीपिंग से सुरक्षा खराब होती है। कार्यस्थल पर खराब हाउस कीपिंग से तमाम ख़तरे पैदा होते हैं। अगर हम हाउस कीपिंग पे ध्यान दें तो लगभग आधे से ज्यादा समस्याओं से निजात पा सकते हैं। कहते है हर वस्तु के लिए एक जगह हो, और हर वस्तु अपनी जगह पर हो। अगर हम इस नियम का पालन करें तो हाउस कीपिंग को बना के रखना बहुत आसान हो जाता है। अच्छी हाउस कीपिंग वाली जगह पर काम करने में मन लगता है और काम आसान हो जाता है।साथ ही साथ सुरक्षा भी बरकरार रहती है।
कार्यस्थल पर अच्छी हाउस कीपिंग रखने के लिए कुछ सुझाव :-
• कार्यस्थल पर मटेरियल को नियोजित तरीके से साफ सफाई से रखें । फाइव एस का पालन करें।
• कार्यस्थल पर इधर उधर कचरा, कोटन वेस्ट इत्यादि न फेंके। इन्हें डस्ट बिन में डालें।
• कार्यस्थल पर डस्ट बिन की समय समय पर उचित सफाई होनी चाहिए।
• सीढ़ी व आने जाने वाले रास्तों में किसी तरह का अवरोध नहीं होना चाहिए।
• प्लेटफॉर्म व ऊंचाई पे काम वाली जगहों पर लूज मटेरियल नहीं होना चाहिए।
• सभी गड्डे व पिट हार्ड बेरिकेट होने चाहिए। और उन पर चेतावनी बोर्ड लगा हो।
• वर्किंग फ्लोर पर केवल, होज पाईप इत्यादि नहीं फैले होने चाहिए । इन में फसकर कोई गिर सकता है। केबल, पाईप को ऊपर ऊपर से लेकर जाएं।
• फायर पॉइंट के रास्ते खुले होने चाहिए।
• मशीन व उपकरणों से किसी तरह की लीकेज नहीं होनी चाहिए।
• मशीन गार्ड्स सही तरीके से टाईट फिट होने चाहिए। जिससे कि नॉइज न पैदा हो।
• पेकिंग मटेरियल की किलों को निकाल देना चाहिए या फिर उन्हें उल्टा मोड़ देना चाहिए।
• सभी खतरनाक पदार्थ व द्रव्यों के कंटेनर पर लेबलिंग होनी चाहिए। जिससे की सभी को पता लग सके की मटेरियल क्या है।
• कार्यस्थल पर उचित लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए।
• टॉयलेट, व कैटीन ब्लाक में उचित साफ सफाई रहनी चाहिए।
• कार्यस्थल पर सभी चेतावनी बोर्ड इत्यादि मेंटेन होने चाहिए।