साइट सेफ्टी रूल्स जिनको फॉलो करने से आप दुर्घटनाओं से तो बच सकते हैं इसके साथ साथ आप आदत में भी सेफ्टी को ला सकेंगे। हम सिर्फ उन्ही नियमों की बात करेंगे जो सबसे जरुरी हैं:
1. काम शुरू करने से पहले ट्रेनिंग जरूरी –
जो कार्य आप शुरू करने जा रहे हो उस कार्य से सम्बंधित risk और खतरों के बारे में जानना जरूरी है और क्या precaution है उनके बारे में समझना जरूरी है।
2. Personal Protective Equipment यानि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण-
साइट पर या फैक्टरी में आते ही अपने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहनना चाहिए और कार्य के खतरों से सम्बंधित PPE को कार्य करते समय पहनना चाहिए।
3. मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल नही करना –
कार्य करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही करना चाहिए। इससे आपका कार्य से ध्यान भटक जाता है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
4. NO SMOKING धूम्रपान करना मना है –
कंस्ट्रक्शन साइट व फैक्टरी में बहुत तरह के केमिकल इस्तेमाल होते हैं जो ज्वलनशील होते हैं। कार्य स्थल पर धूम्रपान करने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए धूम्रपान नही करना चाहिए।
5. Signage के दिशा निर्देशों का पालन करना –
साइट पर लगाये गए सभी signage के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। शॉर्ट कट रास्ते का इस्तेमाल न करें और फालतू की भागदौड़ न करें।
6. लटकते भार के नीचे नही जाना –
लिफ्ट किए हुए सामान के नीचे नही जाना चाहिए। कभी भी टूटकर नीचे गिरने का खतरा हो सकता है।
7 किसी भी तरह की दुर्घटना को रिपोर्ट करना –
घटना चाहे छोटी हो या बड़ी जैसे कि नियर मिस, फर्स्ट एड इंज्यूरी आदि आदि की रिपोर्ट करनी चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि किन कारणों से दुर्घटना हुई और फिर दोबारा से न हो उसका बचाव किया जा सके।
8. Work at Height ऊंचाई पर कार्य करना –
साइट पर सबसे ज्यादा दुर्घटनायें हाईट पर कार्य करने से होती हैं। 2 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर कार्य करते समय वर्क परमिट सिस्टम और फॉल अरेस्ट इक्विपमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।
9. इलेक्ट्रिक कार्य को क्वालिफाइड इलेक्ट्रीशियन से करवाना –
किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक वर्क को क्वालिफाइड और ऑथोराइज़्ड इलेक्ट्रीशियन से करवाना चाहिए ।
10. हाउसकीपिंग व सामान को प्रॉपर स्टैक करना –
कार्यस्थल पर काम से पहले और काम के बाद अच्छी तरह से साफ सफाई रखना और सामान को सही तरीके से स्टैक करके रखना चाहिए जिससे कार्य करते समय व रास्तों में कोई असुविधा न हो।
11. अनसेफ काम से इनकार करने का अधिकार –
यदि दिया गया कार्य असुरक्षित समझा गया है तो वर्कर को OHSA के अनुसार ऐसा कार्य करने से इंकार करने का अधिकार है। तुरंत अपने सुपरवाइजर को इन्फॉर्म करें।
12. Ergonomics. शरीर की सही मुद्रा से कार्य करना व सामान उठाना –
उचित मुद्रा और शरीर की सही स्थिति का उपयोग करें। सामान उठाने और ढोने के लिए उपयुक्त उपकरणों का उपयोग करें व शरीर को सही मुद्रा में रखें।
13. आपातकालीन स्थिति में असेम्बली पॉइंट पर इकठ्ठा होना –
आपातकालीन स्थिति में तुरंत सायरन बजाकर सभी को आगाह करें व साइट से निकलकर असेम्बली पॉइंट पर जाएं। जब तक कि यह बताया न जाए कि सब ठीक ठाक व सुरक्षित है, तब तक बिल्डिंग में फिर से प्रवेश नहीं करना चाहिए।
14. विज़िटर के लिए दिशा निर्देश व कंपनी को जिम्मेदार होना –
विज़िटर्स को हमेशा एक कंपनी के किसी सुपरवाईजर के साथ रहना चाहिए और उपयुक्त पीपीई पहनना चाहिए।
15. वर्क परमिट सिस्टम को फॉलो करना –
किसी भी कार्य, जिसके लिए वर्क परमिट की जरूरत है, वहां पर वर्क परमिट सिस्टम को फॉलो करना चाहिए व परमिट लेकर कार्य की शुरुआत करनी चाहिए।